एयरटेल दिल्ली : हाफ मैराथन

विवरण:

  •  चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी एथलीट सान्या रिचर्ड्स-रोस को दिल्ली ऑफ मैराथन का एंबेसडर बनाया गया है।
  • इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर, 2018 को दिल्ली में होगा।
  •  सान्या रिचर्ड्स ने 2004, 2008, 2012 में संपन्न ओलंपिक प्रतियोगिता के 4 गुणा 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता एवं 2012 ओलंपिक में ही 400 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।
  •  सान्या रिचर्ड्स ने आईएएएफ विश्वकप 2006 में 400 मी. की दौड़ में 48.70 सेकंड के साथ अमेरिकी रिकॉर्ड बनाया।
  •  एयरटेल दिल्ली ऑफ मैराथन का आयोजन वार्षिक रूप से 2005 से किया जा रहा है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-एयरटेल दिल्ली आफ मैराथन, 2018 का एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) उसैन बोल्ट
(c) हिमा दास
(d) सान्या रिचर्ड्स-रोस
उत्तर-(d)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया