सियाचिन बेस कैंप से कुमार पोस्ट तक का क्षेत्र खुला


भारत सरकार ने सियाचिन बेस कैंप से कुमार पोस्ट तक पूरे क्षेत्र को पर्यटन के लिए खोल दिया है. यह कदम लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

यह लोगों को विपरीत मौसम और दुर्गम इलाकों में सेना के जवानों और इंजीनियरों द्वारा किए गए कठिन काम की सराहना करने का भी अवसर देगा.काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है | 
जहां सैनिकों को फ्रॉस्टबाईट और तेज़ हवाओं से जूझना पड़ता है. ग्लेशियर 1984 में 'ऑपरेशन मेघदूत' के बाद भारत के रणनीतिक नियंत्रण में आ गया है.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

जस्टिस मुहम्मद रफीक होंगे मेघालय उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश