YouTube ने भारत में घटाई वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी


 
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफार्म "YouTube" ने 31 मार्च 2020 तक भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए स्ट्रीमिंग क्वालिटी कम करने का फैसला किया है।

कोरोनावायरस महामारी के दौरान इंटरनेट नेटवर्क पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को कम करने के लिए YouTube ने अस्थायी रूप से हाई डेफिनेशन (एचडी) और अल्ट्रा हाई डेफिनेशन के कंटेंट (उपलब्ध वीडियों एवं सामग्री) को स्टैण्डर्ड डेफिनेशन (एसडी) पर डिफ़ॉल्ट कर दिया है।

इस बदलाव से मोबाइल नेटवर्क पर 480p से अधिक बिट्रेट्स की सामग्री ही स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Youtube ने लॉकडाउन स्थिति के दौरान सिस्टम पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए सरकार और नेटवर्क ऑपरेटरों का समर्थन करने के लिए यह निर्णय लिया है।

इससे पहले पिछले हफ्ते यूट्यूब द्वारा यूरोपीय संघ (ईयू) में भी यह निर्णय लागू किया गया था।

यूट्यूब के सीईओ: सुसान वोज्स्की.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम