NBT ने #StayHomeIndiaWithBooks पहल की कि शुरूआत


 
नेशनल बुक ट्रस्ट ने देश में लोगों को घर पर रहने के दौरान किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए #StayHomeIndiaWithBooks पहल का शुभारंभ किया है।

यह पहल Covid-19 को फैलने से रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में शुरू किया गया है।
#StayHomeIndiaWithBooks लोगों को घर पर #StayIn और #StayHome और किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कने की पहल है।

इस पहल के जरिए एनबीटी लोगों को अपने चुनिंदा और सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबो को मुफ्त में डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा।

ये किताबें विभिन्न विधाओं जैसे कि कथा साहित्य, जीवनी, प्रसिद्ध विज्ञान और अन्य विधाए शामिल है जो, विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी, बोडो, नेपाली आदि शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम