सरकार ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगाया बैन


 
सरकार ने COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन और इससे बने फॉर्मूले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।

सरकार का उद्देश्य घरेलू बाजार में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है। हालाँकि, इन दवाओं के निर्यात को विदेश मंत्रालय की सलाह पर विशेष मामलों के लिए मानवीय आधार पर अनुमति दी जा रही है।

इससे पहले, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने संदिग्ध या पुष्टि हो चुके कोरोनोवायरस मामलों को संभालने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की सिफारिश की थी और साथ ही प्रयोगशाला पुष्टि मामलों के लक्षण रहति घरेलू संपर्क के लिए भी की थी।

ICMR के महानिदेशक: बलराम भार्गव.
आईसीएमआर का मुख्यालय: नई दिल्ली.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम