हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 25 मार्च


 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 मार्च को International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members यानि हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

यह दिन हर साल पूर्व पत्रकार और जो पूर्वी फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) के लिए काम करने वाले एलेक कॉललेट के अपहरण की तारीख को चिह्नित करने के लिए निर्धारित किया गया है, जिनका 1985 में एक बंदूकधारी द्वारा अपहरण कर लिया गया था और जिनका शरीर आखिरकार 2009 में लेबनान की बेका घाटी में मिला था।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम