उपन्यासकार रुचिका तोमर ने जीता साल 2020 का पेन / हेमिंग्वे पुरस्कार


 
समीक्षकों द्वारा पसंद की गई डेब्यू उपन्यासकार रुचिका तोमर को उनके पहले उपन्यास "A Prayer for Travelers" के लिए साल 2020 के PEN / हेमिंग्वे अवार्ड का विजेता घोषित किया गया हैं।

यह 9 जुलाई, 2019 को प्रकाशित किया गया था। इस उपन्यास में 2 महिलाओं की दोस्ती के बारे में बताया गया है जो समय के साथ पेचीदा हो जाती है और जब तक नहीं टूटती तब तक उनमे कोई एक गायब नहीं हो जाता है। कैलिफोर्निया की रुचिका तोमर फिलहाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के रूप में काम कर रही हैं।

मैरी हेमिंग्वे द्वारा अपने दिवंगत पति अर्नेस्ट हेमिंग्वे की याद में 1976 में इस पुरस्कार की स्थापना की गई, जो एक अमेरिकी पत्रकार, उपन्यासकार, लघु-कथा लेखक, और खिलाड़ी थे।

इस पुरस्कार में 25,000 US डॉलर का पुरस्कार और 10,000 डॉलर की कीमत की 1 महीने की रेजिडेंसी फेलोशिप (जिसमे सभी फाइनलिस्ट और रनर अप भी शामिल है) ।


Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम