CIBIL ने राजेश कुमार को बनाया अपना नया MD और CEO


भारत में क्रेडिट रेटिंग या ऋण रेटिंग पर जानकारी मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी Cibil ने HDFC बैंक के राजेश कुमार को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की है।

 वह सतीश पिल्लई का स्थान लेंगे, जो अमेरिका की एक कंपनी के एशिया रीजन बिज़नेस अध्यक्ष बनने के लिए कंपनी छोड़ रहे है। 

Cibil ज्वाइन करने से पहले, कुमार एचडीएफसी बैंक में रिटेल ऋण और जोखिम के ग्रुप अध्यक्ष थे। 

वह राष्टीय वित्त उद्योग और ग्राहकों को सपोर्ट जारी रखने के लिए CIBIL इंडिया के कारोबार को अगले चरण में ले जाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

CIBIL का मुख्यालय: मुंबई.
CIBIL की स्थापना: अगस्त 2000
CIBIL अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह TransUnion का हिस्सा है.

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर

ढाका लिट-फेस्ट पुरस्कार लेखक अभिषेक सरकार ने जीता