श्रीकर प्रसाद का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में किया गया शामिल


जाने-माने संपादक श्रीकर प्रसाद का नाम 'सबसे ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मों को संपादित' करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

श्रीकर प्रसाद को 17 भाषाओं में फिल्मों के संपादन के लिए लिम्का रिकॉर्ड्स से प्रमाणपत्र दिया गया है। इस 17 भाषाओं में: अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, ओडिया, सिंहली, बंगाली, असमिया, नेपाली, पंग्चनपा, कार्बी, मिंग, बोडो और मराठी शामिल हैं।

अनुभवी वीडियो एडिटर को स्पेशल जूरी अवार्ड सहित आठ राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया चुका हैं, जिनमे उनकी हालिया बॉलीवुड फ़िल्में 'साहो' और 'सुपर 30' शामिल हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम