एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली सेवा की लॉन्च


एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने आधार से जुड़े खातों पर एक भुगतान प्रणाली (Aadhaar-enabled Payment System) लॉन्च की है।

यह सुविधा पेमेंट्स बैंक द्वारा पूरे देश में 2,50,000 से अधिक बैंकिंग पॉइंट्स पर शुरू की गई है। AePS के लॉन्च के बाद, किसी भी बैंक के ग्राहक जिनका खाता आधार से लिंक्ड होगा वे एयरटेल पेमेंट्स बैंक के निर्धारित बैंकिंग पॉइंट्स पर वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम होंगे।

साथ यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को किसी भी AePS सक्षम बैंक में वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा भी देगा। 

इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक उन सभी बैंकों के ग्राहकों को सुविधा देने में सक्षम होगा जिनका बैंक खाता आधार से लिंक्ड होगा, ये कदम भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण के लिए उठाया गया है।

आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) के बारे में:
आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के वित्तीय लेनदेन जैसे बैलेंस जानकारी, माइक्रो-एटीएम पर मिनी स्टेटमेंट रिक्वेस्ट और अपने आधार नंबर से जुड़े बैंक या वर्चुअल आईडी की मदद से नकद निकासी में सक्षम बनाती है।

ये लेनदेन सेवा सफलतापूर्वक तभी संभव होगी जब ग्राहक का आधार नंबर और उसका फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड से मेल खाते होंगा। यह आधार की मदद से हर ग्राहक को सुरक्षित बैंकिंग सेवा प्रदान करता है।

इस सुविधा से ग्राहक अपने बैंक खाते या डेबिट कार्ड की जानकारी साझा किए बिना वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम