ग्यारह साल की जिया राय ने बनाया खुले पानी में सबसे तेज तैरने का विश्व रिकॉर्ड


ग्यारह वर्षीय दिव्यांग छात्रा जिया राय ने 3 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड तक खुले पानी में 14 किलोमीटर तैरकर किसी भी दिव्यांग द्वारा सबसे कम उम्र में सबसे तेज तैराकी करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र तैराकी संघ की देखरेख में बनाया गया है।जिया की इस असाधारण उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए योग्य माना गया है। 

उन्हें ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। लगभग दो साल की छोटी उम्र में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर और डिले इन स्पीच का पता चलने के बाद से इस युवा चैंपियन ने एक लंबा सफर तय किया है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
भारतीय तैराकी संघ के अध्यक्ष: ग्लेन सल्दान्हा
भारतीय तैराकी संघ का मुख्यालय: अहमदाबाद, गुजरात
भारतीय तैराकी संघ की स्थापना: 1948

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम