आरबीआई ने कार्यकारी निदेशक जनक राज को बनाया MPC का सदस्य


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपने कार्यकारी निदेशक जनक राज को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) का सदस्य नियुक्त किया है।

इनकी नियुक्ति एम डी पात्रा के स्थान पर गई हैं, जिन्हें हाल ही में आरबीआई का उप-गवर्नर पदोन्नत किया गया हैं। RBI के गवर्नर MPC के अध्यक्ष होते है। 

मौद्रिक नीति समिति देश में उचित ब्याज दर तय करने के लिए जिम्मेदार होती है। 

मौद्रिक नीति समिति की बैठकें एक वर्ष में कम से कम 4 बार आयोजित की जाती हैं और प्रत्येक बैठक के बाद इसके निर्णयों को प्रकाशित किया जाता है।

RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम