मंगलुरु में कोस्टगार्ड में शामिल हुआ इंटरसेप्टर बोट C-448


कर्नाटक के मंगलुरु में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा हाई-स्पीड इंटरसेप्टर नाव C-448 को शामिल किया गया है।

L&T (लार्सन एंड टुब्रो) शिपयार्ड द्वारा निर्मित इस इंटरसेप्टर शिप में सहायक कमांडेंट अपूर्व शर्मा के अंतर्गत 12 कर्मियों का एक दल होगा।

इस बोट का इस्तेमाल गश्त करने और बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा। नाव रात की निगरानी के लिए एक इन्फ्रारेड प्रणाली से लैस है जो उच्च गति अवरोधन, कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन आदि का कार्य कर सकती है। 

ये 20 समुद्री मील में 500 समुद्री मील की दूरी तय कर सकती है और 45 समुद्री मील की अधिकतम गति तक चल सकती है।

भारतीय तटरक्षक की स्थापना: 18 अगस्त 1978
मुख्यालय: नई दिल्ली
आदर्श वाक्य (शब्द): Vayam Rakṣ āmaḥ (We protect) (हम रक्षा करते हैं)

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम