स्लोवेनिया के प्रधान मंत्री मार्जन सरेक ने राजनीतिक गतिरोध के चलते दिया इस्तीफा


स्लोवेनिया (Slovenia) के प्रधान मंत्री मार्जन सरेक (Marjan Sarec) ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी हैं और राजनीतिक गतिरोध के चलते देश में दोबारा चुनाव कराने का आह्वान किया हैं।

वह स्लोवेनिया के सबसे युवा प्रधान मंत्री हैं। उन्होंने राजनीति में आने से पहले कॉमेडियन और व्यंग्यकार के रूप में अपना करियर शुरू किया।

उन्होंने एक उदारवादी गठबंधन का गठन किया, जिसने दक्षिणपंथी पार्टी को दरकिनार कर जून 2018 के संसदीय चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे।

स्लोवेनिया के राष्ट्रपति: बोरूत पाहोर
स्लोवेनिया की राजधानी: जुब्लजाना; मुद्रा: यूरो

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम