मेरठ में खोला जाएगा देश का पहला एनिमल वार मेमोरियल


भारत सरकार उत्तर प्रदेश के मेरठ में जानवरों के लिए युद्ध स्मारक (war memorial for animals) स्थापित करने की योजना पर विचार कर रही है।

यह देश का पहला एनिमल वार मेमोरियल होगा। इस स्मारक का निर्माण मेरठ के रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) सेंटर एंड कॉलेज में किया जाएगा, जहां कुत्तों, खच्चरों और घोड़ों की जांबाज कैटल (नस्ल) को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस स्मारक को स्थापित करने का उद्देश्य युद्ध में जानवरों की साहस और वीरता के प्रति समर्पण और सैनिकों के साथ सैन्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान को चिन्हित करना है। 

स्मारक में पट्टी पर 350 से अधिक हैंडलर, 300 कुत्तों और कुछ घोड़ों और खच्चरों के नाम सर्विस नंबर के अंकित किए जाएंगे। स्मारक दिल्ली में बने राष्ट्रीय समर स्मारक का छोटा प्रारूप होगा।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम