भारत के एल्बेन ने बर्लिन साइक्लिंग टूर्नामेंट में जीता स्‍वर्ण पदक


भारतीय साइकिलिस्ट एसो एल्बेन ने छह दिन तक चलने वाले बर्लिन टूर्नामेंट की कीरिन व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

2017 की विश्व चैम्पियनशिप में रजत जीतने वाले चेक गणराज्य के टॉमस बाबेक दूसरे स्थान पर रहे जबकि जर्मनी के मैक्सिमिलियन लेव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

कीरिन छह दिनों तक चलने वाला ट्रैक साइक्लिंग रेस स्पर्धा है। इस प्रतियोगिता में साइकिलिस्टो को हर दिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होता है। 

एसो को इस महीने की शुरुआत में मुंबई में स्पोर्टस्टार ऐसस अवार्ड्स 2020 (Sportstar Aces Awards 2020 ) में यंग एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

जर्मनी की राजधानी: बर्लिन, जर्मनी की मुद्रा: यूरो
जर्मनी की चांसलर: एंजेला मर्केल

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम