महाराष्ट्र सरकार ने गरीबों के लिए 'शिव भोजन' योजना' की शुरू


महाराष्ट्र सरकार ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'शिव भोजन' योजना का शुभारंभ किया।

 इस योजना का उद्देश्य गरीबों को मात्र 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराना है। पायलट स्तर पर शुरू की गई इस योजना के तहत, राज्य के सभी जिलों में निर्धारित स्थानों और कैंटीनों में तय समय पर गरीबों को 10 रुपए में थाली या लंच प्लेट मुहैया कराई जाएगी।


जिला गार्जियन मंत्री असलम शेख ने महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित सिविल, नायर अस्पताल में "शिव भोजन थाली" कैंटीन का उद्घाटन किया। पायलट योजना के तहत, हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक 'शिव भोजन' कैंटीन शुरू की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर