प्रणब मुखर्जी ने यशवंत सिन्हा की आत्मकथा का किया विमोचन


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यशवंत सिन्हा की आत्मकथा 'Relentless' का विमोचन किया।

इस पुस्तक में सिन्हा के आम व्यक्ति से राजनीती की उचाइयों को छूने की जीवन यात्रा का वर्णन किया गया है। पुस्तक ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की गई है।

सिन्हा ने 1990-1991 के दौरान तत्कालीन प्रधान मंत्री चंद्र शेखर सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री (MoF) के रूप में कार्य किया। 

इसके अलावा उन्होंने मार्च 1998 से जुलाई 2002 तक तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाला था।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम