भोपाल में खोला गया देश का पहला ई-कचरा क्लीनिक


भारत के पहले ई-कचरा (e-waste) क्लिनिक का उद्घाटन मध्य प्रदेश के भोपाल किया गया है।

यह घरेलू और वाणिज्यिक दोनों इकाइयों के कचरे को अलग-अलग कर प्रसंस्करण करने और निपटान करने में सक्षम होगा। 

ई-कचरा क्लिनिक का उद्घाटन सी के मिश्रा (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, MoEFCC के सचिव) द्वारा किया गया।

ई-कचरा क्लिनिक की स्थापना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-CPCB और भोपाल नगर निगम-BMC द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

इस ई-कचरा क्लिनिक को तीन महीने की पायलट परियोजना के आधार पर खोला गया है। यदि यह परियोजना सफल रहती हैं, तो देश के अन्य स्थानों पर ई-कचरा क्लीनिक खोले जाएंगे।

इस योजना के तहत एक बस को भीतर एवं बाहर से ई-वेस्ट सामग्री से सजाया गया है।

इसमें एक टीवी भी लगाया गया है, जिसमें ई-कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के विषय पर डाक्यूमेंट्री
फिल्में दिखाई जाएंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम