भोपाल में खोला गया देश का पहला ई-कचरा क्लीनिक


भारत के पहले ई-कचरा (e-waste) क्लिनिक का उद्घाटन मध्य प्रदेश के भोपाल किया गया है।

यह घरेलू और वाणिज्यिक दोनों इकाइयों के कचरे को अलग-अलग कर प्रसंस्करण करने और निपटान करने में सक्षम होगा। 

ई-कचरा क्लिनिक का उद्घाटन सी के मिश्रा (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, MoEFCC के सचिव) द्वारा किया गया।

ई-कचरा क्लिनिक की स्थापना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-CPCB और भोपाल नगर निगम-BMC द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

इस ई-कचरा क्लिनिक को तीन महीने की पायलट परियोजना के आधार पर खोला गया है। यदि यह परियोजना सफल रहती हैं, तो देश के अन्य स्थानों पर ई-कचरा क्लीनिक खोले जाएंगे।

इस योजना के तहत एक बस को भीतर एवं बाहर से ई-वेस्ट सामग्री से सजाया गया है।

इसमें एक टीवी भी लगाया गया है, जिसमें ई-कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के विषय पर डाक्यूमेंट्री
फिल्में दिखाई जाएंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया