इस बार खेलो इंडिया खेलो में "लॉन बाउल्स" और "साइक्लिंग" को किया जाएगा शामिल


खेलो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने घोषणा की है कि "खेलो इंडिया खेलो" के तीसरे संस्करण में "लॉन बाउल्स" और "साइक्लिंग" प्रतियोगिता को भी शामिल किया जाएगा।

पहली बार इस आयोजन में इन दो खेलों को शामिल किया जा रहा हैं। टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण जनवरी 2020 में असम के गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। देशभर से एथलीट खेलो इंडिया युवा खेलो में हिस्सा लेने गुवाहाटी आएंगे।

खेलो इंडिया खेलो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अविनाश जोशी

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन