पीएम मोदी आज तीसरे वैश्विक आलू सम्‍मेलन का करेंगे उद्घाटन


गुजरात के गांधीनगर में आज तीसरे वैश्विक आलू सम्‍मेलन-2020 (3rd Global Potato Conclave) का उद्घाटन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ये सम्‍मेलन सभी हितधारकों को आलू क्षेत्र से जुड़े सभी मुद्दों और भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए साझा मंच उपलब्‍ध कराएगा। 

गुजरात देश में आलू उत्पादन के मामले में शीर्ष स्थान पर है। नीदरलैंड इस कॉन्क्लेव में सहयोगी देश के तौर भाग ले रहा है।

इस मेगा कार्यक्रम में तीन प्रमुख सम्मलेन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आलू सम्मेलन, कृषि प्रदर्शिनी (Agri Expo) और आलू के बारे में खेतों का दौरा शामिल हैं। 

आलू अनुसंधान में ज्ञान और नवाचारों के बारे में देश के विभिन्न हितधारकों को आलू की नवीनतम किस्‍मों के बारे में जानकारी के अलावा उन्‍नत खेती की जानकारी दी जाएगी है। 

इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय आलू संघ (IPA) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला और अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र, लीमा, पेरू के सहयोग से किया जा रहा है। 

भारतीय आलू संघ के वाईस चांसलर: एस.एम. पॉल खुराना
भारतीय आलू संघ का मुख्यालय: शिमला, हिमाचल प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन