केरल में देश की पहली सुपर फैब लैब का हुआ शुभारंभ


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कोच्चि में देश की पहली सुपर फैब लैब (Super Fab Lab) का उद्घाटन किया। 

सुपर फैब लैब को KSUM (केरल स्टार्टअप मिशन) के सहयोग से स्थापित किया गया है। ये प्रयोगशाला फिजिकल और डिजिटल दुनिया के बीच अंतर को कम करेगी।

फैब लैब एक ऐसी प्रयोगशाला है जो पूरी तरह डिजिटल फैब्रिकेशन पर आधारित है। इसे आम भाषा में "कैसे कुछ भी बनाया जा सकता हैं? (How to make almost anything)" के रूप में परिभाषित किया गया है।

यह कंप्यूटर की एक अरे है जो लगभग सभी चीजों को कवर करता है। इसका उपयोग व्यवसायों में प्रोटोटाइप विकसित करने और शिक्षा में भी किया जाएगा। 

इसमें सीएनसी कटिंग, प्लाज्मा मेटल कटिंग, लेजर कटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोप्रोसेसर और 3 डी प्रिंटिंग और स्कैनिंग भी शामिल हैं।
केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान
केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम