ईयू संसद ने ब्रिटेन ब्रेक्सिट समझौते को दी मजूरी


यूरोपीयन संसद ने ब्रिटेन ब्रेक्सिट समझौते को मंजूरी दे दी है।

ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने की अंतिम अड़चन को पार कर लिया हैं, लंदन के साथ हुए ब्रेक्सिट समझौते को मंजूरी देने के लिए भारी मतदान हुआ है।

ब्रेक्ज़िट समझौता के पक्ष में 621 में और विपक्ष में कुल वोट 49 पड़े, जो कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था। 

यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं रहने के कारण अब ब्रिटेन यहां की नीति में कोई बात नहीं कर पाएगा। ब्रिटेन ईयू से अलग होने वाला पहला देश है।

यूरोपीय संघ मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम
यूरोपीय संघ की स्थापना: 1 नवंबर 1993

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम