ब्रिटेन ने 50 पेंस का ब्रेक्जिट स्मारक सिक्का किया जारी


ब्रिटेन की सरकार ने ब्रेक्सिट (ब्रिटिश के ईयू से अलग होने) से ठीक पहले 50 पेंस का ब्रेक्जिट स्मारक सिक्का जारी कने की घोषणा की है।

ब्रिटेन आने वाली 31 जनवरी को तय समय पर यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। इस सिक्के पर "सभी देशों के साथ शांति, समृद्धि और मित्रता (Peace, prosperity and friendship with all nations)" लिखा है। 

ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद, जिनके पास ब्रिटेन के टकसाल की भी जिम्मेदारी हैं, ने सिक्कों के पहले लोट को जारी किया।

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री: बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन की राजधानी: लंदन.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम