विश्व पुस्तक मेले का 28वां संस्करण महात्मा गांधी की रचनाओं पर होगा केन्द्रित


नई दिल्ली में हर साल आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले का 28 वां संस्करण इस बात पर केन्द्रित होगा कि महात्मा गांधी के लेखन ने लेखकों की पीढ़ियों को किस तरह प्रभावित किया।

 ITPO के सहयोग से नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया जाएगा। विश्व पुस्तक मेले 2020 का विषय 'Gandhi: The Writers' Writer' है।

गांधीजी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पवेलियन की थीम साबरमती आश्रम से प्रभावित होगी जिसमें हाथ से बनी सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। गांधी द्वारा विभिन्न भाषाओं में 500 पुस्तकों की एक विशेष प्रदर्शनी के अलावा, 30 परिचर्चाएं, पुस्तक विमोचन और प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी और इसमें थीम से संबंधित प्रदर्शनों की मेजबानी भी करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन