ऑक्सफोर्ड ने "संविधान" को वर्ष 2019 का हिंदी शब्द किया घोषित



ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने "संविधान'' (Constitution) को वर्ष 2019 का ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड चुना है।

 इस शब्द ने पिछले साल बड़े पैमाने पर अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया, जो कि भारतीय संविधान की भावना का साक्षी हैं, जिसे समाज के हर वर्ग द्वारा अपनाया गया था। इस शब्द को 2019 में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को "संविधान" की कसौटी पर परखा गया था। 


'' संविधान '' का अर्थ है "मूलभूत सिद्धांतों पर या स्थापित मिसाल दृष्टिकोण जिसके अनुसार किसी राज्य या संगठन को शासित किया जाता है"।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम