कार्टौसैट-3 सैटेलाइट लॉन्च इसरो ने किया


भारत का पोलर सैटेलाइट प्रक्षेपण यान, PSLV-C47 प्रक्षेपण यान-XL ((PSLV-XL) रॉकेट एडवांस्ड अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (तीसरी पीढ़ी का दक्ष उन्‍नत उपग्रह) कार्टोसैट -3 और 13 यूएस नैनो सैटेलाइट ले जा रहा
है
, जो श्रीहरिकोटा के प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया दूसरा रॉकेट हैं । देश के प्रक्षेपण केंद्र सुबह करीब 9.28 पर पर दूसरे लॉन्च पैड से लगभग 44.4 मीटर लंबे और 320 टन वजनी रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया ।

बादल छाने के बावजूद प्रक्षेपण सामान्य रहा। इसरो के अनुसार, 1,625 किलोग्राम कार्टोसैट -3 पांच साल की परिचालन अवधि वाला उच्‍च विभेदन प्रतिबिंबन क्षमता के साथ तीसरी पीढ़ी का दक्ष उन्‍नत उपग्रह है।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम