आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल किया है



  • यह प्रतिष्ठित माइलस्टोन तक पहुंचने वाली पहली भारत कंपनी बन गई
  • आरआईएल भी पहली कंपनी थी जो पिछले साल अगस्त में 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची थी।

  •   यह 2007 में मार्केट-कैप में $ 100 बिलियन का निशान लगाने वाली पहली कंपनी भी थी, जो पिछले जुलाई में दोहराई गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम