राफेल ग्रॉसी बने IAEA के नए प्रमुख


अर्जेंटीना के राफेल मारियानो ग्रॉसी को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण (International Atomic Energy Agency) के नए महानिदेशक के रूप में चुना गया है।

वह जापान के युकिया अमानो का स्थान लेंगे, जिनका जुलाई में निधन हो गया था। वह IAEA के 6वें प्रमुख होंगे क्योंकि इसकी स्थापना छह दशक पहले 1957 में हुई थी।

IAEA का मुख्यालय: वियना, ऑस्ट्रिया; सदस्यता: 171 सदस्य राष्ट्र।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम