"डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन" (DoPO 2018) BPRD ने जारी किया


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रमुख प्रकाशन "डेटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशन" (DoPO 2018) जारी किया है.

 भारत में पुलिस संगठन पर डेटा सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, CAPF और CPO से पुलिस के बुनियादी ढांचे, जनशक्ति और अन्य संसाधनों की जानकारी का एक महत्वपूर्ण संकलन है.राज्य पुलिस की स्वीकृत संख्या में 19,686 पुलिस कर्मियों और CAPF में 16,051 पुलिस कर्मियों की वृद्धि हुई है.
महिला पुलिस की क्षमता में 20.95% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे भारतीय पुलिस में महिलाओं का कुल प्रतिशत 8.73% तक हो गया हैराज्य स्तर पर कुल पुलिस जनसंख्या अनुपात 192.95 पुलिसकर्मी प्रति लाख जनसंख्या पर था.पुलिस स्टेशन 15579 से बढ़कर 16422 हो गए हैं. इसमें साइबर पुलिस स्टेशन शामिल हैं जिनकी संख्या 84 से बढ़कर 120 हो गई है.

2,10,278 CCTV कैमरों के साथ इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में सुधार हुआ है.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम