केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL और MTNL के विलय की दी मंजूरी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL को रिवाइवल पैकेज के हिस्से के रूप में विलय के लिए मंजूरी दी है.

मंत्रिमंडल ने BSNL और MTNL के विलय के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है और जब तक विलय हो नहीं जाता तब तक MTNL BSNL की सहायक कम्पनी के रूप में कार्य करेगा.इस रिवाइवल पैकेज में कर्मचारियों के लिए सॉवरेन बांड्स, मॉनिटाइजिंग एसेट और वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) शामिल हैं. 

अगले 4 सालों में, BSNL और MTNL के रिवाइवल पैकेज में 15,000 करोड़ रुपए के सॉवरेन बांड्स और 38,000 करोड़ रुपए के मॉनिटाइजिंग एसेट शामिल होंगे. इस पैकेज के अंतर्गत, दो कंपनियों को प्रशासनिक रूप से 20,000 करोड़ रुपये के 4G स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाएंगे.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम