सदाको ओगाटा का निधन


पहली महिला संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमुख सदाको ओगाटा का निधन हो गया है। उन्होंने 1991-2000 तक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थियों के प्रमुख के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने 2003- 2012 तक जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की प्रमुख के रूप में भी कार्य किया और वह 1978-1979 तक संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की चेयरमैन भी रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम