जसप्रीत बुमराह, स्मृति मंधाना ने विजडन इंडिया अलमानाक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बैट्सवोमन स्मृति मंधाना ने विजडन इंडिया अलमानाक क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। 

अन्य 3 विजेता पाकिस्तान के फखर जमान, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। मिताली राज और दीप्ति शर्मा के बाद स्मृति मंधाना 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ जीतने वाली तीसरी महिला बनीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ और लाला अमरनाथ को विजडन इंडिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

विजडन इंडिया अलमानाक, वार्षिक क्रिकेट प्रकाशन, ने हाल ही में संपन्न श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का नाम भी लिया। प्रशांत किदांबी की पुस्तक "क्रिकेट कंट्री: द अनटोल्ड हिस्ट्री ऑफ द फर्स्ट ऑल इंडिया टीम" को विजडन इंडिया बुक ऑफ द ईयर 2019 (पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित) चुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम