भारत-फ्रांस संयुक्त अभ्यास 'शक्ति-2019'


भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय 'अभ्यास शक्ति' का आयोजन 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2019 तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के विदेशी प्रशिक्षण केंद्र में किया जाएगा।

इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत अर्ध-रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में आतंकवाद का मुकाबला करने से जुड़े परिचालनों पर फोकस किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ, सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है।

इस अभ्यास में सप्त शक्ति कमान की सिख रेजिमेंट की एक टुकड़ी भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करेगी और छठी बख्तरबंद ब्रिगेड की 21वीं मैरीन इन्फेंट्री रेजिमेंट की टुकड़ी फ्रांसीसी सेना का प्रतिनिधित्व करेगी।
थल सेनाध्यक्ष: जनरल बिपिन रावत।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम