PMC ने HDIL को दिया 6,500 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज, पूर्व एमडी ने किया स्वीकार


मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पूर्व एमडी ने यह बात तब स्वीकार की गई है जब निदेशक मंडल के एक सदस्य ने वास्तविक बैलेंस शीट रिजर्व बैंक तक पहुंचा दी।

  • निदेशक मंडल के एक सदस्य ने खुद ही रिजर्व बैंक को HDIL को दिए गए ऋण की स्थित चुपके से बता दी
  • थॉमस ने माना कि HDIL समूह को दिया गया ऋण 19 सितंबर 2019 को 6,500 करोड़ रुपये से अधिक था
  • HDIL को दिया गया कर्ज 19 सितंबर 2019 तक बैंक के 8,880 करोड़ रुपये के कुल ऋण का 73 प्रतिशत है

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम