NRB ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर जारी किये स्मारक सिक्के


नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के गवर्नर, डॉ. चिरनजीबी नेपाल और भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी ने मिलकर 3 सिक्के (100, 1000 and 2500 नेपाली रुपए) जारी किये हैं |

जो गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिख प्रतीक के रूप में जारी किये गये हैं. इस कार्यक्रम में नेपाल की सिख विरासत पर आधारित "नेपाल की सिख विरासत" (Sikh Heritage of Nepal) नामक एक पुस्तक भी लॉन्च की गई है. यह पुस्तक नेपाल में भारतीय दूतावास के सहयोग से बीपी कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम