DRDO और CUJ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा मंत्रालय और जम्मू के केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) ने यूनिवर्सिटी में कलाम सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KCST) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया है.

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य चिह्नित अनुसंधान कार्यक्षेत्रों यानि कम्प्यूटेशनल सिस्टम सिक्योरिटी और सेंसर में बहु-विषयक निर्देशित बुनियादी और अनुप्रयुक्त अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को शुरू करना और सुविधा प्रदान करना है. केंद्र इन क्षेत्रों में अनुसंधान विद्वानों की वृद्धि के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस होगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री: राजनाथ सिंह.
DRDO के अध्यक्ष: डॉ. जी. सतीश रेड्डी ; मुख्यालय: नई दिल्ली ; स्थापना: 1958
DRDO का मोटो: "Strength’s Origin is in Science".

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम