जम्मू और कश्मीर बना सबसे ज़्यादा गोल्डन कार्ड्स जारी करने वाला पहला राज्य


जम्मू और कश्मीर देश का पहला राज्य बन गया है जिसने आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत सबसे ज़्यादा संख्या में गोल्डन कार्ड्स जारी किये हैं

 योजना के पहले 90 दिनों के भीतर 11 लाख गोल्डन कार्ड्स जारी किये गये है जिसमें 60 फीसदी परिवारों के पास कम-से-कम एक गोल्डन कार्ड है जो कि संख्या में देश में सबसे अधिक है.

इस योजना के अंतर्गत, 155 अस्पतालों को पैनल में रखा गया है जिसमें 126 सरकारी और 29 निजी अस्पताल हैं जो कि पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क और कैशलेस उपचार प्रदान करते हैं जबकि सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना के अनुसार (SECC) जम्मू और कश्मीर के 6.30 लाख गरीब और कमज़ोर वर्ग के परिवार इसके हकदार हैं.

सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के वर्तमान गवर्नर हैं.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम