भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कोलकाता में आयोजित होगा


भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का 5वां संस्करण कोलकाता में 5-8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

IISF दुनिया का सबसे बड़ा विज्ञान महोत्सव है. युवाओं को गति में वास्तविक विज्ञान सीखने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने पर ध्यान दिया जाएगा. इस साल के उत्सव का विषय 'राइज़न इंडिया - रिसर्च, इनोवेशन एंड साइंस एम्पावरिंग द नेशन' (RISEN India - Research, Innovation, and Science Empowering the Nation) है.

इस कार्यक्रम के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सरकार के मुख्य स्पोंसर हैं.

 IISF भारत के 28 अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे कि कृषि वैज्ञानिकों की बैठक, विज्ञान समागम, युवा वैज्ञानिकों का सम्मेलन, विज्ञानिका-अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान साहित्य महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव की भी मेज़बानी करेगा.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री: हर्षवर्धन.

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर