Airtel Payments Bank ने HDFC ERGO के साथ की साझेदारी


एयरटेल पेमेंट बैंक ने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर मच्छर से होने वाली बिमारियों से बचने के लिए एक अनोखी मच्छर रोग सुरक्षा नीति (Mosquito Diseases Protection Policy (MDPP)) शुरू की है.

मच्छर रोग सुरक्षा नीति मच्छर से फैलने वाली सात बीमारियों के खिलाफ कवर प्रदान करती है - डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, काला-अज़र, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और ज़ीका वायरस.

जो उत्पाद एचडीएफसी एर्गो के 'वॉलेट इंश्योरेंस पोर्टफोलियो' का एक हिस्सा है, वह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के रेमिटेंस ग्राहकों को 99 रुपये प्रतिवर्ष की मामूली लागत पर दिया जाएगा.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय: नई दिल्ली.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम