भारत, अमेरिका और जापान के नौसैनिक संयुक्त अभ्यास "मालाबार 2019" का 23 वां संस्करण


भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का 23वां संस्करण "मालाबार 2019" नामक अभ्यास ससेबो, जापान में शुरू हुआ है.

भारत ने 6,100 टन का स्टील्थ फ्रिगेट इंडियन नेवी शिप (INS) सह्याद्री,पनडुब्बी रोधी युद्ध कार्वेट आईएनएस किल्टान को लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पोसिडॉन -8I के साथ पहली बार तैनात किया है.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने अर्लेइघ बर्क-क्लास डिस्ट्रॉयर संयुक्त राज्य जहाज(USS) मैक्कैम्पबेल, अम्फिबिअस युद्धपोत यूएसएस ग्रीन बे और एक लॉस एंजिल्स क्लास नुक्लेअर फ़ास्ट अटैक पनडुब्बी तैनात किया है. जबकि जापान ने 27,000 टन के इज़ुमो-क्लास हेलीकॉप्टर वाहक जेएस कागा, डिस्ट्रॉयर समिडारे और क्रूजर चोकाई तैनात किया है.

नौसेना स्टाफ के प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम