RBI ने ECBs के माध्यम से जुटाए गए धन के अंतिम उपयोग के लिए नियमों में ढील दी


भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉरपोरेट्स के लिए बाहरी वाणिज्यिक उधार के माध्यम से लिए गए धन के अंतिम उपयोग के मानदंडों में ढील दी है और साथ ही गैर बैंकिंग ऋणदाताओं के लिए तरलता को भी नियंत्रित रखा है। उदारीकरण कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य ऋण या रुपये के ऋण की अदायगी के लिए गए ईसीबी पर लागू होगा।

RBI के गवर्नर: शक्तिकांत दास; 
मुख्यालय: मुंबई, 
स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम