ICC ने एलीट पैनल में दो नए अंपायरों को शामिल किया



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 30 जुलाई 2019 को दो नए अंपायरों को 2019-20 सीजन के लिए अंपायरों की ‘एलीट पैनल’ में शामिल किया है. ये अंपायर इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन हैं.

ये दोनों नए अंपायर इंग्लैंड के इयान गूल्ड और भारत के रवि सुंदरम की जगह लेंगे. इन दोनों अंपायरों ने सन्यास ले लिया है. आईसीसी ने यह निर्णय यहां हुई वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद लिया. आईसीसी ने यह जानकारी 30 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी कर दी.

नए अंपायरों को चुनने के लिए एक चयन पैनल बनाया गया था. इस पैनल में आईसीसी के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर, मैच रेफरी रंजन मदुगले तथा डेविड बून शामिल हैं. इसी पैनल ने गॉफ और विल्सन को अंतरराष्ट्रीय पैनल से आगे बढ़ाकर एलीट पैनल में जगह दी.

दोनों नए अंपायरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अच्छा अनुभव है. माइकल गॉफ ने 09 टेस्ट, 59 वनडे ओर 14 टी20 मैच में अंपायरिंग की है.

• वहीं, जोएन विल्सन ने 13 टेस्ट, 63 वनडे और 26 टी20 में अंपायरिंग की है.
• रवि सुंदरम को आईसीसी के अंपायरों के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद अब इसमें कोई भारतीय अंपायर नहीं बचा है.

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम