सुदर्शन पट्टनिक ने यू.एस. में पीपल्स च्वाइस अवार्ड जीता


पद्म पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने यू.एस. में एक प्रतिष्ठित सेंड स्कल्प्टिंग फेस्टिवल में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता।

पट्टनाइक बोस्टन, मैसाचुसेट्स में 2019 रेवरे बीच इंटरनेशनल सैंड स्कल्प्टिंग फेस्टिवल में भाग ले रहे थे।

उन्होंने अपनी रेत की कलाकृति 'स्टॉप प्लास्टिक पॉल्यूशन, सेव अवर ओशन’ के लिए पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता. 

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर