31 जूलाई : मुंशी प्रेमचंद की जयंती


एक महान उपन्यासकार और प्रसिद्ध कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती हर वर्ष 31 जूलाई को मनाई जाती है। उनका जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के पास लमही गाँव में हुआ था।

प्रेमचंद की कहानियाँ सत्य, न्याय और निष्ठा के महत्व को रेखांकित करते हुए इस समाज की सच्चाई दर्शाती हैं। उनकी प्रसिद्ध कहानियों में 'कफन', 'नमक का दारोगा', 'पंच परमेश्वर', 'पूस की रात' सामयिक और कभी प्रासंगिक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

दस बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मनाया गया 'फगली' फेस्टिवल

प्रसिद्ध लेखक आनंद को मिलेगा 2019 का 27वां एज़ुथचन पुरस्करम