विवरण: 15-25 नवंबर, 2018 तक एआईबीए (AIBA-International Boxing Association) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत में आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व यह चैंपियनशिप भारत में वर्ष 2006 में आयोजित हुई थी। एआईबीए महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप का पहला संस्करण वर्ष 2001 में स्क्रैंटन, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूनाइटेड स्टेट्स) में आयोजित हुआ था। एआईबीए (International Boxing Associtaion) का मुख्यालय लुसाने, स्विट्जरलैंड में स्थित है। वर्तमान में इसके अंतरिम अध्यक्ष गफूर रहीमोव हैं। प्रश्नोत्तर प्रश्न-15-25 नवंबर, 2018 तक एआईबीए (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की जाएगी? (a) ब्रिटेन (b) कनाडा (c) भारत (d) ऑस्ट्रेलिया उत्तर-(c)
Comments
Post a Comment