गैर-खाद्य बैंक ऋण तेजी से बढ़ रहा है

  • RBI के आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों से वाणिज्यिक क्षेत्र में कुल क्रेडिट प्रवाह वर्ष-दर-वर्ष 15.6% बढ़कर 9 नवंबर 2018 को समाप्त पखवाड़े में 97.32 लाख करोड़ रुपये हो गया।
  • गैर-खाद्य ऋण 15.12% बढ़कर 90.51 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल गैर-सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) निवेश 22.26% बढ़ गए।
  • नवंबर 2016 से मार्च 2017 की अवधि के दौरान बैंक ऋण सबसे कम था।
प्रशन- आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 9 नवंबर 2018 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों से वाणिज्यिक क्षेत्र में कुल ऋण प्रवाह ________ में बढ़ गया।
1. 16.8%
2. 14.9%
3. 15.6%
4. 15.1%
5. 16.4%

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया