.मोनाको फरवरी में 2019 लॉरियस पुरस्कारों की मेजबानी करेगा




i.प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स का 19वां संस्करण फरवरी 2019 को मोनाको में आयोजित किया जाएगा. इसे 'खेल का ऑस्कर' माना जाता है, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स कैलेंडर वर्ष भर में वैश्विक खेल उपलब्धियों का जश्न मनाता हैं.



ii.भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर लॉरियस अकादमी के सदस्य हैं. 2018 में, टेनिस के महान खिलाडी रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड पांच बार के लिए लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता, जबकि सेरेना विलियम्स ने चौथी बार स्पोर्ट्सविमन ऑफ द ईयर की मान्यता जीती.

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर