भारतीय रिज़र्व बैंक ने ईसीबी के लिए हेजिंग मानदंडों को मौजूदा 100% से 70% तक किया


i.रिजर्व बैंक ने बाहरी वाणिज्यिक उधार (ECBs) के मानदंडों को अनिवार्य हेजिंग प्रावधान के लिये मौजूदा 100% को कम करके 70% किया है. आसन किये गये मानदंड ईसीबी के लिए परिपक्वता अवधि के साथ 3 से 5 वर्ष के बीच लागू होंगे.
ii.मौजूदा प्रावधानों की एक और समीक्षा पर, ईसीबी ढांचे के ट्रैक-1 के तहत ईसीबी के लिए अनिवार्य हेज कवरेज को 100% से 70% तक कम करने का निर्णय भारत सरकार के परामर्श से लिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ई-सिगरेट पर लगा बैन

विश्व शौचालय दिवस : 19 नवंबर