ACBS एशियन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप, 2018

विवरण:
एशियन कंफेडेरेशन ऑफ बिलियर्ड्स स्पोर्ट्स (ACBS) द्वारा आयोजित तीन वर्गों की चैंपियनशिप यंगून, म्यांमार में 18-24 मार्च, 2018 मध्य संपन्न हुआ।
17वीं एशियन बिलियर्ड्स (पुरुष) चैंपियनशिप 100UP, 2018
दूसरी एशियन स्नूकर महिला चैंपियनशिप, 2018
19वीं एशियन U-21 (ब्वॉयज) स्नूकर चैंपियनशिप, 2018
भारत ने प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 1 रजत तथा 3 कांस्य पदक जीते।
प्रतियोगिता परिणाम
17वीं एशियन बिलियर्ड्स (पुरुष) चैंपियनशिप 100UP, 2018
स्वर्ण पदक-पंकज आडवाणी (भारत)
रजत पदक-भास्कर बालाचंद्रा (भारत)
कांस्य पदक-ध्वज हारिया एवं रूपेश शाह (दोनों भारत)
दूसरी एशियन स्नूकर महिला चैंपियनशिप, 2018
स्वर्ण पदक-एमी कमानी (भारत)
रजत पदक-सिरीपापोर्न नुआनथाखमजान (थाईलैंड)
कांस्य पदक-कीरथ भंडाल (भारत) एवं का वाई वान (हांग-कांग)
19वीं एशियन U-21 (ब्वायज) स्नूकर चैंपियनशिप, 2018
स्वर्ण पदक-अयुंग फिओ (म्यांमार)
रजत पदक-हरीस ताहीर (पाकिस्तान)
कांस्य पदक-पोंगसाकोर्न चोंगजाईरैक (थाईलैंड) एवं मुहम्मद शाहबाज (पाकिस्तान)
एमी कमानी महिला एशियन स्नूकर का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में यंगून, म्यांमार में संपन्न ACBS बिलियर्ड्स चैंपियिनशिप का खिताब किसने जीत लिया?
(a) ध्वज हारिया
(b) पंकज आडवाणी
(c) भास्कर बालाचंद्रा
(d) स्पेश शाह
उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. स्वामीनाथन को 'मुप्पावरप्पु वेंकैया नायडू नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस' से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली में भारतीय वस्‍त्र एवं शिल्‍प के लिए उभरते अवसरों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वदेशी विश्वास दिवस अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया